Business yog in Astrology

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि क्या व्यवसाय आपके लिए उपयुक्त है, तो आपको अपनी कुंडली के दूसरे, चौथे, छटवे और दशवें घरों को देखना होगा।

  • यदि इन घरों में जुपिटर ग्रह मौजूद है, तब वह अपनी किसी न किसी शुभ दृष्टि से दशवें घर को देखता है | जिसकी वजह से कर्म भाव को बहुत ही मजबूत करदेता है और जातक को व्यवसाय में हमेसा सफलता मिलती रहती है |
  • यदि शुक्र ग्रह चौथे या दशवें घर में मौजूद है तब भी आप व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकते है |
  • जुपिटर या शुक्र ग्रह की इस स्थिति की वजह से कर्म भाव को शुभ दृश्टि से देखते है | जिसकी वजह से आप को मान और सम्मान व्यवसाय में मिलता है | सरकार से हमेशा सहायता मिलती है |
  • व्यवसाय जगत में बहुत से जानेमाने लोगों की जन्म पत्रिका में ये योग है | जैसे की बिल गेट्स, रतन टाटा, धीरूभाई अम्बानी, जमनालाल बजाज, हेनरी फोर्ड, घनश्याम दास बिड़ला, आरपी गोयनका | इस तरह से बहुत से businesses tycoon है जिनकी जन्म पत्रिका में यह योग है |एक उदाहरण ऊपर एक कुंडली के माध्य्म से दिखाया गया है |

If you wish to know whether business is suitable for you, then you must look at the 2nd, 4th, 6th and 10th houses of your horoscope. If the jupiter or venus planet present in these houses, then you have got a green signal to venture into a business. For understanding purpose one example shown above.

Abhilash

Astrologer, Numerologer, Vastu Consultant

Leave a Reply

%d bloggers like this: