मीन राशिफल 2021- के अनुसार ये वर्ष मीन राशि के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की होगी और विदेश से अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी पेशा जातकों के लिए अगस्त के बाद का समय बेहद अच्छा नज़र आ रहा है। वहीं व्यापारियों को दिसंबर के माह में उच्च लाभ मिलने के योग बनेंगे। ऐसे में खुद को केंद्रित रखते हुए केवल मेहनत जारी रखें तभी आपको लाभ अधिक मिल सकेगा।
Contents
मीन राशिफल 2021 के अनुसार स्वास्थ्य
मीन राशि के लिए वर्ष 2021 स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य से बेहतर रहने वाला है क्योंकि इस वर्ष ग्रह स्थिति अनुकूल रहेगी, लेकिन आपको 6 अप्रैल से 15 सितंबर के मध्य थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत होगी। इस समय आपकी राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति के द्वादश भाव में होने से आपको स्वास्थ्य हानि संभव है। इसके बाद स्थितियाँ बेहतर होगी और फिर दोबारा 20 नवंबर से साल के अंत तक आपको शारीरिक कष्ट होगा। ऐसे में इस समय खुद का विशेष ध्यान रखते हुए बाहर के खाने से परहेज करें। राशिफल 2021 आपको सलाह देता है कि मानसिक और शारीरिक कष्ट से बचने के लिए आप अच्छी एवं स्वस्थ दिनचर्या का पालन करें और जितना संभव हो योग का सहारा लें।
मीन राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक जीवन
मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 आर्थिक जीवन में मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है क्योंकि पहले से आपकी राशि से एकादश भाव में बैठे शनिदेव इस वर्ष भी आपको अच्छे फल देते हुए आपके लिए स्थाई आमदनी के कई योग का निर्माण करेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति शुरुआत में कुछ मजबूत नज़र आएगी। इसके साथ-साथ लाल ग्रह मंगल भी इस वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि से दूसरे भाव में विराजमान होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। ये अनुकूल स्थिति अप्रैल तक बरकरार रहेगी।
इसके साथ ही यदि आपका प्रॉपर्टी या धन से जुड़ा कोई विवाद कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो अप्रैल से मई के मध्य में ग्रहों के प्रभाव से उसका फैसला आपके हक़ में आने की संभावना अधिक रहेगी। इससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा और आप कोई नई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने में सफल रहेंगे। इस वर्ष आपको जीवन साथी के मध्य से भी अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आप अपने करियर के विकास के लिए कोई भी जोख़िम लेने से नहीं डरेंगे।
मीन राशिफल 2021 के अनुसार पारिवारिक जीवन
वर्ष 2021 में अपने पारिवारिक जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे। शनि देव की दृष्टि आपके पारिवारिक जीवन के लिए इस वर्ष बेहद अनुकूल रहेगी। आप इस वर्ष अपनी किसी पैतृक संपत्ति के विक्रय से कुछ अच्छा लाभ अर्जित करेंगे। भाई-बहन के लिए समय बेहद अच्छा दिखाई दे रहा है। वो उन्नति करेंगे और उन्हें यात्रा करने का अवसर भी प्राप्त होगा।
माता-पिता में से यदि किसी की सेहत खराब थी तो इस वर्ष उसमे सुधार आएगा और संभावना है कि उन्हें अपने किसी पुराने रोग से मुक्ति मिले जिससे आप भी काफी हद तक तनाव मुक्त महसूस करेंगे। ये पूरा ही वर्ष आपके पारिवारिक सुख के लिए बेहद उत्तम नज़र आ रहा है, लेकिन बावजूद इसके आपको वर्ष के मध्य में यानी अप्रैल और मई माह में थोड़ा अधिक ध्यान पूर्वक चलने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस समय आपका घर के किसी सदस्य पर अधिक धन खर्च होगा जिससे घर का वातावरण भी बिगड़ सकता है।
मीन राशिफल 2021 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
मीन राशि के जातकों को इस वर्ष दांपत्य जीवन में अच्छे फल मिलेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में भी जीवनसाथी और आपके रिश्तों में नयापन आएगा। साथ ही रिश्ते में प्यार और अपनेपन की वृद्धि होने से आपकी मानसिक चिंता भी दूर होगी, जिससे वैवाहिक जीवन मधुर बनेगा। विशेष रूप से इस वर्ष के शुरुआती तीन महीने यानि जनवरी से मार्च का समय आपके लिए काफी बेहतर रहेगा। उसके अलावा अक्टूबर के अंत से नवंबर का मध्य भी पूर्व के अनुसार अनुकूल रहेगा। मीन राशिफल 2021 के अनुसार आपको अपने दांपत्य जीवन में सुख शांति दिखाई देगी। जो जातक संतानहीन हैं उन्हें इस वर्ष शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
ग्रहों का गोचर अनुकूल होने से संतान के लिए समय बेहद अच्छा रहेगा क्योंकि इस वर्ष आपकी राशि से तीसरे भाव में राहु की उपस्थिति आपकी संतान पक्ष को हर क्षेत्र में सफलता दिलाने का कार्य करेगी। यदि आपकी संतान नौकरी पेशा है तो उनकी उन्नति होगी, वहीं यदि वो अभी पढ़ाई करती है तो उन्हें शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
मीन राशिफल 2021 के अनुसार शिक्षा
मीन राशि के छात्रों के लिए वर्ष 2021 बेहतर रहने वाला है। आपकी राशि में पहले से मौजूद कर्मफल दाता शनि की आपकी राशि से पंचम भाव पर पड़ रही दृष्टि आपकी पढ़ाई-लिखाई में अवरोध का मुख्य कारण बन सकती है। ऐसे में खुद को केंद्रित रखते हुए केवल और केवल अपनी मेहनत को जारी रखें।
भविष्यफल 2021 के अनुसार वर्ष के अंत से पहले का समय, मुख्य रूप से 15 सितंबर से 20 नवंबर के दौरान बृहस्पति का गोचर एकादश भाव में होने और उसकी दृष्टि आपके पंचम भाव पर होने से आपको अपनी मेहनत का सबसे उत्तम फल मिलेगा, जिससे आप हर विषय में बेहतर करने में सफल होंगे। इस समय आपको ये बात सही से समझने की ज़रूरत होगी कि उम्मीद के अनुसार फल न भी मिलने पर आपको मेहनत और प्रयासों में कमी नहीं लानी होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हर विद्यार्थी के लिए ये साल बेहद सुखद रहेगा। उच्च शिक्षा और विदेश जाकर पढ़ाई करने का सोच रहे जातकों को भी शुभ समाचार मिल सकता है। संभव है कि शुरुआत में आपको थोड़ा विलंब हो लेकिन सफलता ज़रूर मिलेगी।
मीन राशिफल 2021 के अनुसार आजीविका
मीन राशि के जातकों को वर्ष 2021 में करियर के मामले में अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र पर अच्छा करेंगे जिससे आप इस वर्ष अच्छा समय बिताएंगे। हालांकि आपको अपने सहकर्मियों का साथ मिलेगा और वो अपनी उच्च अवस्था में होते हुए आपको सहयोग करते दिखाई देंगे। आपको इस समय अपने अधिकारियों और अपने सहकर्मियों से बेहतर संबंध बनाकर चलने की ज़रूरत होगी। तभी आपके अधिकारी आपकी मेहनत को देख पाएंगे और सही समय आने पर आपको उसके अनुसार अनुकूल फल दे सकेंगे।
आपको अप्रैल से सितंबर के मध्य में काम के चलते किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। इस यात्रा से आप अच्छा लाभ भी उठा सकेंगे। विदेश जाने की सोच रहे जातकों को इस समय विदेश जाने का अवसर भी मिलेगा। यदि आप कार्यक्षेत्र पर स्थान परिवर्तन का सोच रहे थे तो उसके लिए दिसंबर का महीना सबसे उत्तम रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए भी ये वर्ष अच्छा रहने वाला है। उन्हें अपने व्यापार में साल भर अनुकूल फल मिलेंगे।
मीन राशिफल 2021 के अनुसार प्रेम जीवन
प्रेम जीवन की बात की जाए तो मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 थोड़ा कम अनुकूल नज़र आ रहा है क्योंकि इस वर्ष भर शनि की दृष्टि आपकी राशि से पंचम भाव पर रहने से आपके प्रेम जीवन में कुछ समस्याएँ आएँगी। प्यार में लगातार आपको शुरुआत से उतार-चढ़ाव की स्थितियों से दो-चार होना पड़ेगा। हालांकि इसके बाद जनवरी अंत से अप्रैल तक का समय प्रेम के लिए थोड़ा बेहतर होगा। इस समय गुरु बृहस्पति की दृष्टि आपकी राशि पर होने के कारण प्रेमियों के प्रेम विवाह में बंधने के योग बनेंगे और कई जातकों को प्रेम विवाह में परिवार का सहयोग भी मिलेगा।
आपको इस वर्ष सबसे ज्यादा 2 जून से 20 जुलाई के मध्य के समय सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है | वर्ष का अंतिम माह यानि 5 दिसंबर से बाद का समय आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे ज्यादा उत्तम समय रहने वाला है।
ज्योतिषीय उपाय
- दो मुखी तथा 3 मुखी का रुद्राक्ष भी आपके लिए धारण करना बेहद लाभदायक रहेगा। इससे उत्तम परिणाम पाने के लिए आप रुद्राक्ष को किसी भी सोमवार और मंगलवार के दिन धारण कर सकते हैं।
- घर से निकलते हुए सदैव अपनी जेब में एक पीला साफ़ रुमाल ज़रूर रखें।
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का १०८ बार(एक माला ) जप नित्य करे |
- आपके लिए गुरु यन्त्र की स्थापना करना भी शुभ रहेगा।