Tula Rashifal 2021 in Hindi

तुला राशिफल 2021- ये वर्ष आपके लिए बहुत सारे बदलाव लेकर आने वाला है। इस वर्ष अच्छे फल प्राप्त होंगे। आपको कार्यक्षेत्र में भरपूर सफलता मिलने से उन्नति की प्राप्ति होगी। साथ ही व्यापारी जातकों को भी अपने व्यापार में विस्तार करने का अवसर प्राप्त होगा। हालांकि सहयोगी के साथ व्यापार कर रहे जातकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। आर्थिक जीवन में राहु-केतु आपको मिले-जुले परिणाम देंगे। जहाँ आपको धन लाभ होगा, वहीं आपका धन भी उतनी तेजी से ही ख़र्च भी होगा।

तुला राशिफल 2021 के अनुसार स्वास्थ्य

इस वर्ष आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी, अन्यथा कोई रोग आपको परेशान कर सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ही हर प्रकार की छोटी-मोटी समस्याओं से अपने शरीर का बचाव करें।

तुला राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक जीवन

तुला राशिफल 2021 के अनुसार, आपका आर्थिक जीवन इस वर्ष मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है। साल की शुरुआत आपके आर्थिक जीवन के लिए अच्छी रहेगी। कुछ खर्चे संभव है और विशेष तौर से सितंबर के महीने में आप दिल खोलकर खर्च करते नजर आएँगे। ऐसे में आपको अपने धन को संचय करने और अपने ख़र्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता पड़ेगी, अन्यथा आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है।

इस साल छाया ग्रह राहु आपकी राशि से अष्टम भाव में मौजूद होगा, जो ना चाहते हुए भी आप से धन खर्च कर कराएगा। ऐसे में आपको राहु की इस परीक्षा से पार पाते हुए, अपने धन को बचाना होगा। मातृपक्ष से धन लाभ होने के योग बनेंगे। पैतृक संपत्ति से भी कुछ धन लाभ संभव है।

तुला राशिफल 2021 के अनुसार पारिवारिक जीवन

आपको पारिवारिक जीवन के लिए ज्यादा ध्यान देने की जर्रूरत है, क्योंकि इस वर्ष शनि आपकी राशि से चौथे भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपको किसी कारण अपने घर से दूर जाना पड़ेगा। माता का स्वास्थ्य परेशान करेगा। उनका ध्यान रखें क्योंकि यह साल मां के स्वास्थ्य के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखाई दे रहा। उनका किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाएं।

तुला राशिफल 2021 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान

तुला राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन की बात करें तो, आपके शादीशुदा जीवन के लिए यह साल ज्यादा अनुकूल नहींं रहेगा क्योंकि साल की शुरुआत में ही लाल ग्रह मंगल आपके सप्तम भाव में विराजमान होंगे, जिससे आपके और जीवनसाथी के रिश्ते में कुछ कड़वाहट आने के योग बनेंगे। इसके साथ ही फरवरी से लेकर अप्रैल महीने के मध्य तक का समय आपके लिए विशेष महत्वपूर्ण रहने वाला होगा, क्योंकि इस समय आपकी राशि से अष्टम भाव में मंगल मौजूद होंगे जो वहां विराजमान राहु के साथ युति करेंगे, जिससे ससुराल पक्ष से आपका किसी बात को लेकर विवाद संभव है। इस विवाद का असर सीधे तौर पर आपके वैवाहिक जीवन पर दिखाई देगा।

मध्य अप्रैल से 20 मई तक का समय वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिखाई दे रहा है। आपका जीवनसाथी इस समय अपने कार्य क्षेत्र पर अधिक मेहनत करेगा जिसे देख आप भी उनसे प्रभावित होंगे। जून के महीने में किसी कारणवश आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। इस समय आपका ससुराल पक्ष से विवाद संभव है। ऐसे में आपको अपने तनाव को न बढ़ाते हुए हर विवाद को आराम से सुलझाने की ओर प्रयास करने होंगे।

संतान पक्ष के लिए यह वर्ष काफी बेहतर रहने वाला है। हालांकि बीच-बीच में संतान का स्वास्थ्य खराब होने से आपको और आपके जीवनसाथी को परेशानी हो सकती है। उन्हें अपनी पढ़ाई में भी इस वर्ष भरपूर सफलता मिलेगी।

तुला राशिफल 2021 के अनुसार आजीविका

वर्ष 2021 तुला राशि के जातकों के करियर में काफी अनुकूल फल लेकर आ रहा है, जिसके चलते कार्यक्षेत्र में आप अपना बेहतर प्रदर्शन दे पाने में सफल होंगे। शनि की दृष्टि भी मंगल के साथ आपकी राशि से दशम भाव में होगी, जिससे आपको साल भर मेहनत करनी होगी, तभी आपको फल अपने अनुसार प्राप्त होंगे।

इस वर्ष 6 अप्रैल को गुरु बृहस्पति का गोचर भी कुंभ राशि में होगा। इस दौरान गोचर का प्रभाव आपकी राशि पर भी पड़ेगा जिससे नौकरी बदलने की सोच रहे जातकों को सफलता मिलेगी। इस समय नौकरी पेशा जातकों का ट्रांसफर अपनी इच्छा अनुसार संभव है।

इस वर्ष कई नए निवेशक आपके साथ बिज़नेस करते नजर आएँगे। पार्टनरशिप में बिज़नेस कर रहे जातकों को अपने सहयोगी से हर बात और हर रणनीति साझा करने से बचना होगा, अन्यथा उनसे धोखा मिलना संभव है क्योंकि फरवरी से अप्रैल तक का समय पार्टनरशिप बिज़नेस के लिए थोड़ा परेशानी भरा साबित हो सकता है। ऐसे में जितना संभव हो, सहयोगी के साथ हर लेन-देन को दस्तावेज़ पर ही रखें। ग्रहों की चाल साल का अंत आपके लिए अच्छा बता रही है। सितंबर माह में विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा।

तुला राशिफल 2021 के अनुसार प्रेम जीवन

प्रेम में पड़े जातकों के लिए वर्ष 2021 काफी अच्छा रहने वाला है। इस वर्ष प्रेमियों को प्रेम में सफलता मिलेगी, जिससे उनके प्रेम विवाह में बंधने के योग बनेंगे। आप अपने प्रियतम के साथ समय बिताना पसंद करेंगे।

ज्योतिषीय उपाय

  • अपने राशि स्वामी शुक्र देव को बलि बनाएँ।
  • हर शुक्रवार के दिन कनक धारा स्त्रोत का पाठ करे |
  • शुक्रवार के दिन किसी भी माता के मंदिर में जाकर दर्शन करे |
  • लकड़ी का कच्चा कोयला सिर से सात बार वार कर बहते हुए पानी में प्रवाहित करें। इससे आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होगी।
  • नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करे शनि देव की शांती के लिए |

Rashifal‌ ‌2021‌-‌Horoscope‌ ‌2021‌ ‌in‌ ‌Hindi‌ ‌

मेष राशिफलवृषभ राशिफलमिथुन राशिफलकर्क राशिफल
सिंह राशिफलकन्या राशिफलतुला राशिफलवृश्चिक राशिफल
धनु राशिफल मकर राशिफलकुंभ राशिफलमीन राशिफल