Vrishchik Rashifal 2021 in Hindi

वृश्चिक राशिफल 2021- (Vrishchik Rashifal 2021) के अनुसार आने वाला नया साल वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बहुत से बदलाव और सौगात लेकर आने वाला है।आपको इस वर्ष अपने कार्य क्षेत्र में शनि के प्रभाव के चलते अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आपको शनि देव शुभ फल देंगे। शनि की गोचरीय स्थिति आप में आलस की वृद्धि करेगी, जिससे आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा। ऐसे में आपको अपने समय की कीमत को समझते हुए उसका लाभ उठाने की और केवल और केवल अपने कार्य पर ही ध्यान देने की ज़रूरत होगी। अन्यथा आपको ही परेशानी हो सकती है।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार स्वास्थ्य

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार, स्वास्थ्य के नज़रिए से यह वर्ष आपको मिश्रित परिणाम देगा। यूं तो इस वर्ष आपकी सेहत सामान्य ही रहेगी, लेकिन केतु के आपकी राशि में उपस्थित होने का प्रभाव आपकी परीक्षा लेते हुए, आपको बीच-बीच में शारीरिक कष्ट प्रदान करता रहेगा। ऐसे में अपने खान पान पर अधिक सावधानी बरतें और जितना संभव हो तला-भुना खाने से बचें क्योंकि इस साल आपको होने वाले रोग लंबे समय तक परेशान कर सकते हैं।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक जीवन

आर्थिक राशिफल की बात करें तो, वर्ष 2021 में वृश्चिक राशि वालों को अनुकूल फल प्राप्त होंगे। हालांकि शुरुआत में आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी। इस दौरान आपका किसी से प्रॉपर्टी या धन को लेकर वाद-विवाद संभव है। हालांकि इसके बाद आपको धन लाभ होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। 2021 के पूर्वानुमान के मुताबिक यदि धन से जुड़ा कोर्ट-कचहरी में कोई मामला निलंबित पड़ा था तो, इस वर्ष उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। धन लाभ होने के साथ-साथ आपके ख़र्चों में भी वृद्धि लगातार बरकरार रहेगी। जो जातक लंबे समय से धन संचय करने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें इस वर्ष में मुश्किल आने वाली हैं।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन की बात करें तो, वृश्चिक राशि के जातकों को वर्ष 2021 में कुछ चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है क्योंकि ग्रहों की दृष्टि आपके पारिवारिक जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली है। माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको तनाव देगी। विशेष रूप से जनवरी के मध्य से लेकर फरवरी के मध्य तक पिता की सेहत में गिरावट दर्ज होगी, जिससे उनका स्वभाव आपके प्रति थोड़ा ग़ुस्सैल नजर आएगा। हालांकि अप्रैल के पहले हफ्ते से लेकर सितंबर और फिर 20 नवंबर से साल के अंत तक का समय आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। इस समय आपको अपने भाई-बहनों का साथ मिलेगा, तथा कार्य क्षेत्र में भी घर के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा।

अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं। हालांकि 15 सितंबर से 20 नवंबर के बीच पिता का स्वास्थ्य फिर खराब हो सकता है। इसके पीछे का कारण उनका मानसिक तनाव होगा। ऐसे में उनका ध्यान रखना आपका ही कर्तव्य होगा। आपको इस वर्ष अपने घर के सदस्यों के प्रति, सकारात्मक व्यवहार दिखाने की सबसे अधिक आवश्यकता होगी।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार यह वर्ष शादीशुदा जातकों के जीवन में कई उतार-चढ़ाव लेकर आने वाले है, क्योंकि राहु आपकी राशि से इस वर्ष सप्तम भाव में विराजमान होंगे जिससे आपको वैवाहिक जीवन में कष्ट संभव है। विशेष रुप से 22 फरवरी से 14 अप्रैल के मध्य का समय वैवाहिक जीवन के लिए थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। संभावना है कि आपका अपने जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो, जिसके चलते आप दोनों के बीच कहा-सुनी होती रहेगी। मई का महीना आपके लिए बेहद सावधान रहने वाला होगा, क्योंकि इस समय में सूर्य का गोचर आपके सप्तम भाव में राहु के साथ होगा और अगर आपने किसी भी बात को नज़रअंदाज़ किया तो आपकी छोटी सी बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगेगी जिससे आपका वैवाहिक जीवन भी प्रभावित होगा। ऐसे में सबसे अच्छा होगा अपने जीवन साथी के साथ बैठकर हर विवाद को सुलझाएं।

आपके दांपत्य जीवन की बात करें तो जनवरी माह से अक्टूबर का महीना आपके लिए बेहतर होगा। इस दौरान आपकी संतान को उन्नति मिलेगी।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार शिक्षा

वृश्चिक राशिफल 2021 की बात करें तो, शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष छात्रों को पूर्व से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। अगर आप पढ़ाई-लिखाई में सामान्य छात्र हैं तो, आपको सफलता पाने के लिए अपने गुरुजनों व शिक्षकों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में उनकी मदद व सहयोग लेने में बिलकुल भी न हिचकिचाएं। शैक्षिक राशिफल को जानें तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। जिस दौरान आपका परिवार भी आपको प्रोत्साहित करता दिखाई देगा। पंचम भाव के स्वामी ग्रह बृहस्पति जी की कृपा से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को जनवरी से अप्रैल तक काफी अच्छे फल प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको किसी अच्छी जगह दाखिले का शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना जनवरी, अप्रैल और सितंबर के महीने में पूरा हो सकता है।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार करियर

भविष्यफल 2021 के संकेतानुसार वृश्चिक राशि वाले जातकों को वर्ष 2021 में अपने करियर के क्षेत्र में कुछ परेशानियाँ आ सकती हैं क्योंकि इस वर्ष काल पुरुष की कुंडली के अनुसार शनि आपके तीसरे घर में विराजमान रहेंगे, जिससे आपको पहले से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इस दौरान आपके स्वभाव में बेहद आलस्य दिखाई देगा। ऐसे में आपको अपनी आदत से निजात पाते हुए आगे बढ़ना होगा, अन्यथा परिणाम आपके विरुद्ध जाएंगे।

हालांकि जुलाई के बाद स्थितियाँ कुछ बेहतर होती नजर आएगी और अगस्त का महीना आपके लिए विशेष तौर पर अच्छा रहेगा। इस समय आप एक नई शुरुआत के साथ कार्य करते नजर आएँगे और इससे आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। जो जातक नौकरीपेशा हैं और अपने ट्रांसफर का सोच रहे हैं, जुलाई का महीना उनके लिए अच्छा रहेगा। आपको साल के अंत में विदेश जाने का मौका मिल सकता है, जिससे आप अपना धन भी अर्जित करने में सफल रहेंगे।

व्यापारी जातकों की बात करें तो उनके लिए वर्ष 2021 की शुरुआत खासा अच्छी रहेगी। सबसे अधिक मार्च से अक्टूबर का महीना आपके लिए भाग्यशाली रहने वाला है। इस समय आपकी मुलाकात कई नए निवेशकों से होगी |

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार प्रेम जीवन

प्रेम जीवन के लिए राशिफल 2021 उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों की ओर इशारा कर रहा है। वृश्चिक राशि वालों को इस साल शनि की दृष्टि पांचवें भाव में होने से कुछ परेशानी आ सकती है। हालांकि वो जातक जो गहरे प्रेम में हैं, उनका प्रेम इस वर्ष और गहरा होगा। सिंगल जातकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

भविष्यफल 2021 के अनुसार अप्रैल और सितंबर का माह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल नजर आ रहा है। संभावना है कि आप दोनों को किसी कारणवश एक दूसरे से दूर जाना पड़े। ऐसे में जब समय मिले, आपस में संवाद बरकरार रखने की कोशिश करें,और एक दूसरे के साथ अपनी बातों को, अपने विचाओं को और अपनी भावनाओं को साझा करते रहें। एक दूसरे की केयर करने की जरुरत है | बातचीत करके अपने रिश्ते को मजबूत करे |

ज्योतिषीय उपाय

Rashifal‌ ‌2021‌-‌Horoscope‌ ‌2021‌ ‌in‌ ‌Hindi‌ ‌

मेष राशिफलवृषभ राशिफलमिथुन राशिफलकर्क राशिफल
सिंह राशिफलकन्या राशिफलतुला राशिफलवृश्चिक राशिफल
धनु राशिफल मकर राशिफलकुंभ राशिफलमीन राशिफल