Share Market and Astrology Prediction
शेयर मार्किट और ज्योतिष भविष्यकथन – जब जन्म कुंडली में शनि उच्च का होकर दूसरे भाव / तीसरे भाव / चतुर्थ भाव / पंचम भाव / सप्तम भाव / अष्टम भाव या दशम भाव में रहता है तब जातक को आकस्मिक धन प्राप्ति के योग होते है | शनि इन परिस्थितियों में बहुत सारा धन आकस्मिक रूप से प्रदान करने की स्थित में होता है | यदि आप लोगो के जन्म कुंडली में इस तरह की परिस्थित हो तब आप भी शेयर मार्किट में किस्मत आजमा सकते है | जिस भी जातक की कुंडली में ये योग है, उन्हें बधाई हो | हर्षद मेहता की जन्म कुंडली में दूसरे भाव में शनि उच्च का हो कर बैठा था |
उपाय – अर्जुन ट्री को अपने घर में लगाए और सेवा करे | इस तरह से आप शनि ग्रह को और भी मजबूत कर सकते है |

Arjun tree